ड्रामा स्क्रिप्ट इन हिंदी ऑन एजुकेशन / हर किसी का मन होता थोड़ा सा समय मैं खुद अपने तरीके से बिताउं। जब बच्चे स्कूल में और पति ऑफिस चले जाए तो एक घंटे सारे काम छोड़िए और जोर से म्यूज़िक ऑन किजिए और डांस किजिए या धीरे से गज़ल चलाकर आँखे बंद कर चुपचाप लेट जाइए या फिर जो दिल चाहें।